पटना/बिहार- महुआ अनुमंडल क्षेत्र के जन्दाहा प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र, वैशाली के द्वारा एवं नेहरू युवा विकास समिति, नाड़ी कलां के सहयोग से सामुदायिक भवन नाड़ी कलां में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन नेहरू युवा केंद्र वैशाली के लेखापाल अरूण कुमार सिन्हा एवं स्थानीय पूर्व सरपंच रामानंद पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में लोगों का स्वागत करते हुए जन्दाहा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में भाग युवा अपने समाज एवं आम लोगों जागरूकता लाकर देश व समाज का उत्थान कर सकते है। पूर्व सरपंच रामानंद पासवान की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जन्दाहा डां अनिल प्रकाश मेहरा के संचालन सम्पन्न हुई कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न क्लबों के अस्सी प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ब्रजमोहन झा, अरविंद कुमार, विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीषा, रविना, नीतू, कंचन, रमेश, सर्वेश, रंजीता सहित अन्य गणमान्य एवं क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार