पंचायत चुनाव: 2720 सीटों पर 21911 प्रत्याशी ठोंक रहे ताल, महिला व युवाओ मे नेता बनने की चाहत

बरेली। पंचायत चुनाव मे इस बार तीन प्रमुख चुनावों में पिछले चुनाव की अपेक्षा सात हजार से ज्यादा इस बार ताल ठोकने को तैयार है। इनमें सबसे ज्यादा महिला और युवा वोटर हैं जो आगामी 15 अप्रैल को होने वाले चुनाव मे गांव की सरकार बनाने के लिए बेताब हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए 60 सीटों के लिए 958 प्रत्याशियों ने टाल ठोंकी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 1467 लोग मैदान में है जबकि 1193 ग्राम प्रधान पद के लिए 8333 दावेदार प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। इस बार गांव के चुनाव में दावेदारों की संख्या में हुए इजाफे को लेकर अफसरों मे चर्चा बनी हुई है। मिनी संसद के चुनाव में युवाओं व महिलाओं का क्रेज बढ़ रहा है। पढ़े लिखे युवाओं में राजनीति की खुमारी बढ़ती जा रही है। जिला व ब्लाक अधिकारी हैरान हैं कि पिछले चुनाव मे 1495 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी थी जबकि इस बार सात हजार से ज्यादा लोगों की अधिकता के चलते इस बार इसका आंकड़ा 21 हजार से पार पहुंच गया है। 15 अप्रैल को होने वाले चुनाव मे जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवारों ने वोटरों को रिझाने और मनाने का काम शुरू कर दिया है। चार सौ से ज्यादा उम्मीदवारों ने पहली बार गांव की सरकार बनाने के लिए नामांकन करवाया है। नामांकन की जांच में भी कोई खामियां नहीं पाए जाने के कारण इस बार खुद की जीत हासिल करने के लिए वोटरों के बीच जाकर विकास का वास्ता देकर वोट मांगते देखे जा रहे है। पंचायत चुनाव अलग अलग पदों पर नामांकन कराने के बाद गांव की राजनीति में उबाल आने लगा है। प्रत्याशी हर घर जाकर किसी से विकास तो किसी से नातेदारी के नाम पर वोट मांगते देखे जा रहे हैं। भाजपा और सपा नेता भी गांव में जाकर समर्थित प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते दिखाई दे रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।