बरेली। चार जून को परसाखेड़ा के स्टेट वेयर हाउस मे मतगणना होगी। काउंटिंग एजेंट बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधियों को काउंटिंग एजेंट बनाने के लिए फार्म 18 भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा। स्टेट वेयर हाउस में पीलीभीत की बहेड़ी विधानसभा, आंवला की बिथरी, फरीदपुर और आंवला विधानसभा के साथ बरेली की मीरगंज, नवाबगंज, भोजीपुरा, शहर और कैंट विधानसभा की काउंटिंग होगी। मतगणना हॉल में उम्मीदवार अपने काउंटिंग एजेंट को तैनात कर सकेंगे। काउंटिंग एजेंट बनाने के लिए फार्म 18 पर पूरी डिटेल देनी होगी। उसके बाद ही काउंटिंग एजेंट का पहचान पत्र जारी हो सकेगा। पीलीभीत, आंवला और बरेली लोकसभा की नौ विधानसभा के काउंटिंग एजेंट के आईडी कार्ड निर्वाचन ऑफिस जारी करेगा।।
बरेली से कपिल यादव