गाजीपुर। बीते दिनों खानपुर थाना क्षेत्र के साईं की तकिया के पास सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बवाल के मामले में पुलिस द्वारा निर्दोषों को उत्पीड़ित किए जाने की शिकायत लेकर जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव शनिवार को एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय पहुंचे। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से मिलकर खानपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने और अहलादपुर, बरबसपुर तथा सराय सुल्तान गांव में निर्दोषों पर पुलिसिया उत्पीड़न बंद किए जाने की बात कही। इस दौरान डॉ0वीरेंद्र यादव ने एडीजी से आरोपियों पर लूट वगैरह के लगाए गए फर्जी मुकदमों को वापस लेने की बात भी की। विधायक की बात सुनने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में निर्दोषों पर पुलिसिया उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा और फर्जी मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे। इस दौरान डॉ0 वीरेंद्र यादव के साथ पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे