हमीरपुर – नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति 2020 के अंतर्गत जनपद के गोताखोरों एवं नाविकों को सेफ्टी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति तथा विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप निषाद रहे।इस मौके पर 4 गोताखोरों को सेफ्टी किट वितरित की गई जिसमें प्रत्येक किट में दो लाइफ जैकेट ,लाइफ बाय, रस्सी , टॉर्च ,फर्स्ट एड किट शामिल था। इसके अलावा 30 नाविकों को दिए गए सेफ्टी किट में उक्त सामग्री के अलावा पतवार और लंबा बांस शामिल शामिल था। इस प्रकार आज कुल 34 सेफ्टी किट वितरित की गई| इस मौके पर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि नाविक नाव चलाते समय लाइफ जैकेट जैसे सुरक्षा के संसाधन अवश्य साथ में रखे । क्षतिग्रस्त नावों का प्रयोग ना करें।सुरक्षा के दृष्टिगत निर्देशों का पालन अवश्य करें । कहा कि आपात स्थिति में आप दूसरों की जान बचाते हैं अतः आप की महत्वपूर्ण भूमिका है स्वयं को सुरक्षित रखें।जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कहा कि जनपद में विगत 2 वर्षों से बाढ़ आ रही है, वर्तमान में वर्षा के दृष्टिगत इस बार भी वर्षा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, अतः हमें पूरी तैयारी व मजबूती के साथ के बाढ़ से निपटने की तैयारी रखनी है । कहा कि बाढ़ आदि से निपटने में यह सेफ्टी किट महत्वपूर्ण है । कहा कि नाविक ,गोताखोर आदि अपने प्रयास से लोगों का जीवन बचाते हैं अतः वास्तव में आप योद्धा हैं । कहा कि अपनी नाव दुरुस्त रखें तथा प्रत्येक सामग्री के साथ हर समय बाढ़ आदि से निपटने के लिए तत्पर रहें।अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुलदीप निषाद ने कहा कि बच्चों को किसी भी दशा में बाढ़ आदि के समय में नाव में ना घूमने दे यह खतरनाक होता है। दी जा रही सेफ्टी किट का सदुपयोग करें|कार्यक्रम का संचालन एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने किया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, तहसीलदार सदर , नाविक ,गोताखोर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।