नयागांव पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे पर किया छापेमारी: कई शराब भठ्ठियों को किया ध्वस्त

बिहार- सारण(छपरा) जिले में नयागांव थाना के थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने पुलिस अवर निरीक्षक अक्षयवट सिंह,सहायक अवर निरीक्षक रामविनय राय,चौकीदार बुझावन पासवान, भूषण पासवान और सैफ पुलिस बल के साथ रविवार को दोपहर में थाना क्षेत्र के रसूलपुर,गोपालपुर महदलीचक,सिताबगंज,कसमर, पहलेजा ओपी स्थित नदी किनारे दियरा के कई इलाकों में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध शराब के कई भठ्ठियों को ध्वस्त कर वहां रखे शराब बनाने के सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया गया । इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गंगा नदी किनारे दियरा में अवैध शराब के कई भठ्ठीयो को पुलिस ने तोड़फोड़ कर वहां रखे सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया गया है । हालांकि शराब कारोबारी को पुलिस की आने की भनक लगते ही सभी धंधेबाज भागने में सफल रहा।स्थानीय लोगों का कहना है की इस से पहले भी प्रसाशन कई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर चुकी है। और कितने धंधेवाजों को जेल जानी पड़ी , फिर भी धंधेबाज अपनी धंधेवाजी से बाज नहीं आरहा है।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *