ग़ाज़ीपुर। शहर के पोस्ता घाट के पास सवारियों से लदी नाव गंगा में पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि नाव में सवार सभी 26 लोगों को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि नाव में सवार लोग मानी गई मन्नत के अनुसार पूजा अर्चना के सिलसिले में मेदनीपुर से नाव द्वारा गंगा पार कर पोस्ता घाट की ओर आए हुए थे, इसी दौरान बैंड बाजा वालों सहित 26 लोगों से नदी नाव गंगा में पलट गई। गंगा में नाव पलटते ही घाट के आसपास के क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति पैदा हो गई। आनन फानन जिला प्रशासन और राहतकर्मी गंगा घाट पर पहुंच गये और काफी मशक्कत के बाद सभी नाव सवार लोगों को बचा लिया गया।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर