बरेली। नगर निगम कैंपस रविवार की देर शाम को एक बरगद का पेड़ गिर गया। यह पेड़ निर्माण विभाग की गाड़ी पर अचानक गिर गया। गनीमत रही उस समय न तो इंजीनियर व न चालक गाड़ी मे थे। लोगों ने बताया कि कुछ ही देर पहले इंजीनियर और चालक यहां गाड़ी खड़ी करके चले गए थे तभी पेड़ अचानक गिर गया। लोकसभा चुनाव को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। मतदान से पहले सभी कमियों को दुरुस्त कराया जा रहा है। नगर निगम के मुख्य गेट के बराबर में निर्माण कार्य चल रहा है। लोगों ने बताया कि रविवार को निर्माण विभाग के इंजीनियर की गाड़ी को चालक ने कैंपस में गेट के पास खड़ी कर दी थी। चालक के जाते ही अचानक पेड़ गिर गया। अचानक हुई घटना से अफरातफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही कि गाड़ी में कोई नहीं था। सोमवार को जब कार्यालय खुला तो गाड़ी से पेड़ हटाया गया है। अपर नगरायुक्त सुनील कुमार यादव का कहना है कि पेड़ गिरने की सूचना मिली है। उसे हटाने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव