धूमधाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस,बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

*राष्ट्रभक्तो ने किया आजादी के दीवानों को किया याद,अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि
बाराबंकी। सम्पूर्ण भारत में बीते गुरुवार को बसंत पंचमी व 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह व गरिमापूर्ण तरीके से विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया।
झंडा फहराने के तत्पपश्चात बच्चों ने राष्ट्रगान गाया।लोगों ने आजादी दीवानों को पुष्पांजलि अर्पितकर याद किया।प्रमुखरूप से सरकारी व अर्द्धसरकारी स्थानों के साथ-साथ बीआरसी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रानीबाग,अवध पब्लिक स्कूलभवनियापुर,डॉ.ब्रह्मा बख्श सिंह गोपाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल देवीगंज,सौरभ शिक्षा सदन देवीगंज,जय मां अम्बे देवीगंज,मृत्युंजय मिश्र पूरे भवन सहित अन्य स्थानों पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ प्रस्तुत किए।बीआरसी स्कूल के प्रधानाचार्य भोला प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि बड़े ही मुश्किल से हमें आजादी मिली है।हम आजादी को भूल नहीं सकते हैं। आजादी लेने के लिए क्रांतिकारियों ने बलिदान दे दिया।किसी ने अपना भाई खोया,माताओं ने अपने बेटे को खो दिया, तब जाकर हमें आजादी मिली है।बीआरसी स्कूल रानीबाग के प्रबंधक पंडित राजेश्वर प्रसाद
द्विवेदी ने राधिका सिंह, अखिलेश यादव,आलोक शुक्ला,मंदाकिनी,शिखा मिश्रा समेत अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल भेंटकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी।सौरभ शिक्षा सदन देवीगंज के प्रधानाचार्य जगदीश शुक्ल ने कहा कि जो सपना हमारे अमर शहीदो ने संजोया था,उसको पूरा करने के लिए अग्रसर रहे तथा अपने कर्तव्यो एवं दायित्वो को ईमानदारी से निभाये,यही अमर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।डॉ.ब्रह्मा बख्श सिंह गोपाल स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीश सिंह आशू ने कहा कि अंग्रेजी शासन के यातनाओ से भारतवासी परेशान थे और हम आजादी के लिए तैयार हुए आजादी के दीवानों में दो दल बनाए गए एक नरम दल तो दूसरा गरम दल दोनों ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी।आज ही के दिन गणतंत्र दिवस के दिन संविधान लागू हुआ। तब से ही हम सभी निरंतर गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं।इस मौके पर अवनीश सिंह आशू,अनुज सिंह,लक्ष्मण तिवारी,विमल गुप्ता,अनुज सिसौदिया,दुर्गेश यादव टिंकू,जगदीश शुक्ला,सौरभ शुक्ला,अनिरुद्ध शुक्ला,देवानंद मिश्रा,भोला प्रसाद द्विवेदी,आदित्य दुबे, अमित दुबे,अजीत पांडेय मनीष पांडेय,रितेश पांडेय,अंगद यादव,आरती पाठक,राकेश वर्मा,चंद्रशेखर वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

विशेष संवाददाता श्रेयांश सिंह सूरज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।