बिहार/भोजपुर – कलयुग के महान संत हैं श्री देवी दास जी महाराज मौनी बाबा-अजय सिंह
भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के बड़का इटाहना में देवी दास मौनी बाबा के सानिध्य में श्री हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठात्मक यज्ञ विधि विधान पूर्वक संचालित हो रहा है जीसका जल यात्रा तीन नवम्बर को गाजे बाजे हाथी घोड़ा तथा भक्ति मयी वातावरण में संपन्न हुआ उसी जल यात्रा के दौरान एक साधना के सच्चे प्रति रूप देखने को मीला जहाँ मौजमपुर महुली घाट पर मौनी बाबा ने गंगा माता में पांच सौ एक डुबकी लगाकर स्नान करने का संकल्प लिया और एक जगह पर खड़ा रहकर थोड़ा सा भी पैर डगमग नहीं करते हुए लगातार पांच सौ इक्कीस डूबकी लगाकर स्नान किये और संकल्प को पूरा किये इस क्रम का प्रत्यक्ष लोगों द्वारा भीडीयो सूट भी किया गया है वैसे मौनीया बाबा का साधना और भी है जीसे केवल सुना ही नहीं देखा भी जाता है हर वर्ष सावन शिवरात्रि के दिन बक्सर राम रेखा घाट से जल उठाकर बाबा बरमेश्वर नाद बरहपुर में भूईया परी नमस्कार करते हुए जलाभिषेक भी करते हैं अन्य तरह के अनेकों साधना एवं भक्ति से परिपूर्ण बाबा जटाधारी रूप में सोलह वर्षों से मौन व्रत रखें हुए हैं बाबा का जन्म स्थान बड़का सिहनपुरा बक्सर में हैं और भक्तों के बुलावा पर हर जगह विचरण करते रहते हैं बिल्कुल दिखावा से दूर रहकर हर व्यक्ति से कापी पर लिख कर वार्ता करते हुए दुख दर्द को दूर भगाने का आशीर्वाद भी देते हैं।
रिपोर्ट:-हरे राम पाण्डेय,भोजपुर आरा