बरेली। प्रख्यात हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। हास्य अभिनय के बादशाह असरानी ने अपने जीवन में कई यादगार किरदार निभाए और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उनके निधन से फिल्म जगत ही नहीं, बरेली शहर भी शोक में डूबा है, क्योंकि असरानी का इस शहर से खास जुड़ाव था। जून 2019 में असरानी बरेली आए थे और उन्होंने यहां झूलेलाल मंदिर में दर्शन किए थे। उसी रात आईएमए हॉल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि बरेली जैसे शहर में जो सम्मान मिला, वह पूरी दुनिया घूमने के बाद भी कहीं नहीं मिला। इसके बाद नौ अप्रैल 2019 को इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के 11वें दीक्षा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में असरानी शामिल हुए थे। यहां उनको ‘डॉक्टरेट ऑफ आर्ट की मानद उपाधि प्रदान की गई थी। इस मौके पर उन्होंने भावुक होते हुए कहा था, “मेरे स्वर्गीय पिता ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके बेटे के नाम के आगे एक दिन ‘डॉक्टर लिखा जाएगा। असरानी ने कहा था कि दर्शकों की तालियां और सीटी उनके जैसे कलाकारों के लिए ऑक्सीजन का काम करती हैं। उन्होंने बरेलीवासियों से मिले प्रेम के लिए कहा था कि वे मुंबई जाकर सबसे कहेंगे, ‘सम्मान पाना है तो बरेली आओ। उनकी यादें अब भी शहरवासियों के दिलों में जिंदा है।।
बरेली से कपिल यादव
