देश के विभिन्न क्षेत्रो की प्रतिभाओ को जेसीआई ने प्रतिभा श्री सम्मान से किया सम्मानित

राजस्थान/बरेली- देश के विभिन्न क्षेत्रो से उभरती हुई प्रतिभाओ को पत्रकारो की संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया रजि. ने प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित किया।

यह कार्यक्रम लता फाउंडेशन और जर्नलिस्ट कांउसिल ऑफ इंडिया रजि. के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यो से आई हुई प्रतिभाओ को प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे राजस्थान के राजनैतिक गलियारो से राजीव अरोरा (मन्त्री , प्रदेश सरकार ऱाजस्थान), ऱफीक खान जी (विधायक ), श्रीमति एकता अग्रवाल व ख्याति प्राप्त लोग राम सिह चौहान, नरेश कुमार शर्मा, अरुन कुसुम्बीवाल, राजन कुमार् (चार्ली), एस. एन. प्रधान, सुनील कुकरेजा, ममता राजपूत, डा. चेतना उदय इल्पटे, डा. ,,,सुरेश कुमार सैनी, रक्षा कुमार राय (नेपाल), श्याम सुन्दर प्रजापति (नेपाल) ने आकर प्रतिभाओ को सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मे मणिपुर से आयीं डॉ. वाइखोम रोशनी देवी ,जम्मू से डॉ. एच आर रहमानी ,जैसलमेर राजस्थान से डॉ. रगाराम मंगलिया,गुवाहाटी, असम से मास्टर धीर परसरामका,डॉ. देवाराम पंवार,हरियाणा गुरूग्राम से डॉ. एम ए मुर्तोज़ा,बेंगलुरु कर्नाटक से डॉ. रोनाल्ड डेनियल, उत्तर प्रदेश मुरादाबाद से डॉ. रवि कुमार,जयपुर से डॉ. अशोक कुमार थवानी,पुणे, महाराष्ट्र से डॉ. चेतना उदय इलपटे, औरंगाबाद महाराष्ट्र से , कृष्णा कमलकिशोर बंग, डॉ मीरा कमलकिशोर बंग, मौर पंजाब से मास्टर गीतांश गोयल ,राजस्थान से डाॅ. सरोज जोशी,महाराष्ट्र से साध्वी डाॅ. अक्षय ज्योति, मुंबई से अणुव्रतसेवी प्रो. डॉ. ललिता बी. जोगड़, ओडिशा से आई छोटी बच्ची अर्निका को व ओडिशा उटला नीलाकंठा और उनकी पत्नी उटलाजयलक्ष्मी को उनके क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के साथ समाज सेवा में उनके अद्भुत योगदान के लिए प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित किया है।

कार्यक्रम के दौरान जर्नलिस्ट कांउसिल ऑफ इंडिया रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अनुराग सक्सेना ने सभी प्रतिभाओ को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप निरंतर अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करते रहे और देश का नाम रोशन करे।समाज मे अच्छे और बुरे दोनो कार्यो को दिखाना पत्रकारिता का धर्म है संस्था यदि समाज मे गलत कार्यो का विरोध करती है तो अच्छे कार्यो को प्रोत्साहित भी करती है।लता फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज खटवानी ने कहा कि संस्था लगातार ऐसे आयोजन करती आई है और समाज मे अच्छे कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए आगे भी ऐसे आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड के राजस्थान हेड दीपक थवानी जी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *