*जबलपुर जिले की पाटन थाना क्षेत्र की घटना आरोपी से पूछताछ जारी
मध्यप्रदेश/जबलपुर- जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल नाका से पैदल आ रहे एक युवक को पाटन पुलिस ने गिफ्तार कर उसके पास से एक 12बोर का लोडेड कट्टा जब्त किया है इस संबंध में पाटन थाना में पदस्थ एसआई रवि उपाध्याय ने बताया कि कंचन नगर कटंगी निवासी 26 वर्षीय रानू पिता मोतीलाल विश्वकर्मा संदिग्ध हालत में आज सुबह 12 बजे के लगभग दमोह तेंदूखेड़ा मार्ग से टोल नाका होते हुए पैदल पाटन की ओर आ रहा था जिसकी भनक पुलिस को लगते ही वह मौके पर पहुंची तो युवक ने भागने का प्रयास किया जिसे बाद में घेराबंदी कर दबोच लिया गया तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक लोडेड कट्टा मिला जिसमें किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था उक्त कार्रवाई पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल खान के निर्देशन में आरक्षक दशरथ अनुराग रविकांत दुबे दीपचंद एवं अन्य स्टाफ द्वारा की गई आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाही करते हुए उक्त देशी कट्टा एवं कारतूस कहा से और कैसे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ जारी है।
– अभिषेक रजक पाटन/जबलपुर