दिवाली पर सड़क हादसों ने छीनी खुशियां, मासूम बच्चे समेत पांच की मौत, 18 लोग घायल

फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, बरेली। जनपद मे दिवाली के दिन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली। सड़क हादसों में एक साल के बच्चे समेत पांच की मौत हो गई। 18 लोग घायल हुए है। इनमें कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। फतेहगंज पश्चिमी मे नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। टोल के पास मौजूद खिरका कांवरिया मंदिर के सामने फतेहगंज से मीरगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद बिजली के खंभे से जा टकराई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे मे कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से पांचों को निकालकर एम्बुलेंस के द्वारा बरेली एक निजी अस्पताल भेज दिया। जहां कस्बा के मोहल्ला लोधीनगर निवासी अरुण पुत्र वेदपाल (18) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक अरूण तीन बहन भाई मे दूसरे नंबर का था। जबकि यही के विजय, दिनेश, रवि और कुनाल गंगवार उर्फ छोटू की हालत नाजुक बताई जा रही है। कार चला रहे कुनाल गंगवार उर्फ छोटू का हाथ कट गया सभी पार्टी करने ढाबा पर जा रहे थे। नवाबगंज मे नगर के मुख्य मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अपंग वृद्धा को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम रिछोला निवासी सईदन (70) पत्नी मझले अपंग थीं। वह अपने पुत्र आलम के पास नगर आई थीं और शाम को घर लौट रही थी। तभी कपड़े की दुकान के पास किसी तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे मे सईदन बुरी तरह घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वाहन चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। शीशगढ़ मे मंगलवार को बीसलपुर पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते हुए दो बाइको की भिड़ंत में घायल हुए 7 लोगों में से एक वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोनू, बाइक चला रहा था मुकेश निवासी पदमी, सूरजपाल निवासी गुलड़िया, और दूसरी बाइक पर सवार वीरपाल, उनकी पत्नी राजकुमारी व दो बच्चे घायल हो गए। मुकेश की हालत गंभीर है। दुनका गांव परतापुर पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गांव निवासी लेखराज कार्य से गांव परतापुर जा रहे थे धनेटा शीशगढ़ रोड पर अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामनगर के मऊचंदपुर मार्ग पर मंगलवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसा। जिससे दो लोग घायल हो गए। ऑटो रामनगर से तिगराखानपुर गांव की ओर जा रहा था, हादसे में तिगराखानपुर गांव निवासी राजेश और प्रदीप घायल हो गए। मीरगंज क्षेत्र मे सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे धनेटा-शीशगढ़ मार्ग पर ट्रक को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, जिससे चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दुनका से कार सवार चार युवक शीशगढ़ जा रहे थे। जैसे ही कार धनेटा शीशगढ़ मार्ग पर गांव बसई से आगे पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार मोहम्मद कैफ, अरमान, मुकीम और इस्लाम घायल हो गए। राहगीरों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। परिजनों ने घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मोहम्मद कैफ और अरमान की हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया कि इस्लाम कार चला रहा था। सभी गांव दुनका थाना शाही के निवासी है। भुता मे बरेली बीसलपुर मार्ग पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कस्बा पूरनपुर, जिला पीलीभीत निवासी मेघनाथ (45) बाइक से घर जा रहा था। उसी समय अहिरोला तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वह कुआडांडा में रिश्तेदारी में आया था। फतेहगंज पूर्वी मेअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शाहजहांपुर जनपद के थाना कटरा क्षेत्र के गांव बेहटा मुरादपुर निवासी वीरेश पाल सिंह (25) मोटरसाइकिल से कटरा से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में राजमार्ग पर बहगुल नदी के पुल के समीप किसी अज्ञात बाहन ने वीरेश पाल को टक्कर मार दी जिससे बह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां सोमवार की रात उसने दम तोड़ दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *