दिल्ली से बरेली आ रहे संक्रमितो की जांच के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क बंद

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को जिले में आने से रोकने के लिए नेशनल हाइवे के फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा व जंक्शन पर बनी हेल्प डेस्क पर कोरोना जांच की सैंपलिंग की जा रही थी लेकिन मंगलवार से यह हेल्प डेस्क बंद की जा रही है। जिले को कोरोना संक्रमण से फैलने ने की दिशा में 9 दिन पहले जो फैसला जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने लिया था। उसके नतीजे भी देखने को मिले। जिसमें लगातार कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे थे। इसके बावजूद भी कोरोना जांच को रोकने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा के पास कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई गई थी। जिसकी शुरुआत 9 दिन पहले शनिवार को जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने की थी। इसके साथ ही आदेश दिए थे कि तीन शिफ्ट में 24 घंटे टोल प्लाजा पर बनी हेल्प डेस्क पर कोरोना की जांच होगी। यहां हुई कोरोना की जांच के सकारात्मक परिणाम भी मिले। 9 दिन में 12 में कोरोना संक्रमित लोग मिले। इसके अलावा दिल्ली से ट्रेन के रास्ते आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए जंक्शन पर भी हेल्पडेस्क बनाई गई थी। इसमें एक विशेष स्टेटिक टीम बैठाई गई थी। यह टीम आला हजरत एक्सप्रेस समेत दिल्ली की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों से जंक्शन पर उतरने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट करती थी। यहां भी लगातार कोरोना पॉजिटिव केस निकले। लेकिन अब मंगलवार से जंक्शन पर भी यात्रियों की कोरोना जांच नहीं होगी। डॉ.मीसम अब्बास ने इसकी पुष्टि की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।