गाजीपुर- एक तरफ जहा दहेज प्रथा को खत्म करने की बात कही जा रही हैं तो दूसरी तरफ दहेज केलालची पति ने अपनी ही पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदे पार करता रहा। ऐसा ही एक मामला बड़ेसर थाना क्षेत्र के अलावलपुर का सामने आया है। जहा बाराचंवर गांव निवासी स्व. लल्लन शर्मा की पुत्री सविता शर्मा की शादी 28मई 2013 को अलावलपुर गांव निवासी अरविंद शर्मा पुत्र पारसनाथ शर्मा के साथ हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ बड़े ही धूमधाम से की थी। सविता और अरविंद की एक 3 साल की पुत्री भी है। सविता का कहना है कि शादी के बाद से ही मुझे मेरे ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे, क्योंकि दहेज में मेरे परिवार वाले मोटरसाइकिल व सोने की चैन ना दे सके। जिसको लेकर मेरे ससुराल वाले लगातार मुझे प्रताड़ित करने लगे। जिसकी शिकायत सविता के मायके वालों ने 11 मार्च को पुलिस महिला प्रकोष्ठ से की भी थी। जिसमें महिला प्रकोष्ठ पुलिस ने दोनों को सर्वसम्मति से पुनः विदायी करा दी गयी थी। जिसमें अरविंद अपनी पत्नी सविता को वापस अपने घर ले गया था। उसके बाद फिर अरविंद ने अपने पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स पर नुकीले हथियार से वार कर दिया। जिसके बाद पत्नी दर्द के मारे कराहने लगी फिर बेहोश हो गयी। इसके बाद अरविंद ने सविता के बालों को भी काट दिये। सविता ने बताया कि हमारे पति ने कहा कि तुमको मैं छोड़ दूंगा। फिर पीडि़त महिला पुलिस महिला प्रकोष्ठ में अपनी कहानी सुनाकर रोने लगी। इस बाबत जब पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चद्र प्रकाश शुक्ल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लड़के के परिवार वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे