दशहरा मेला तक प्रदूषण मुक्त हो रामगंगा व व्यवस्था हो चाक-चौबंद- डीएम

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि ज्येष्ठ दशहरा मेले के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाए और मेले मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दशहरा मेला तक प्रदूषण मुक्त रामगंगा हो जाए। इसके साथ ही मेले के दौरान रामगंगा नदी मे किसी भी प्रकार का प्रदूषण न होने पाए। सोमवार को जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार मे मेले को लेकर हो रही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले की समस्त व्यवस्थाएं मानक अनुसार की जाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माघ मेले मे शौचालय तैयार किए जाते है। उसी पैर्टन पर शौचालय तैयार किए जाएं। इसके साथ ही मोबाइल टॉयलेट की सीढ़ियों की स्तरीय व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मेले मे पीए सिस्टम की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली, सुरक्षा, अग्निशमन, गोताखोर, वेरिकेटिंग, जनरेटर आदि की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेन्द्र को निर्देश दिए कि मेले से सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के कार्य एवं दायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार आदेश निर्गत करें तथा मेला स्थल का भ्रमण कर ससमय व्यवस्थाएं पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के लिए यथा सम्भव नदी निकट उपयुक्त स्थान पर अस्थायी चेंज रूम तैयार कराने की व्यवस्था भी कराएं। उन्होंने कहा कि चेंज रूम के आसपास समुचित संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी अवश्य कराई जाए। उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही होनी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वीके सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात राममोहन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बलवीर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेन्द्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *