मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे शनिवार की सुबह एक लापरवाह ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को चोरी की सूचना मिलने पर निकली मोबाइल जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को तत्काल मीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। थाना मीरगंज पुलिस को शनिवार की सुबह पांच बजे सूचना मिली कि गांव गूला मे रात को एक घर मे चोरी हो गई। सूचना मिलते ही थाना मोबाइल वाहन से उपनिरीक्षक किरनपाल, हेड कांस्टेबल सूरजपाल सिंह, सिपाही अरविंद कुमार यादव गूला गांव के लिए निकले जैसे ही उनकी गाड़ी हाईवे स्थित सिंधौली चौराहे पर पहुंची। तभी रामपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने थाना मोबाइल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन को लेकर फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की जीप कई पलटे मारकर खाई मे जा गिरी। हादसे में उपनिरीक्षक किरनपाल सहित चारो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का इलाज किया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी।।
बरेली से कपिल यादव