सीबीगंज, बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सुभाषनगर क्षेत्र के इंदिरापुरम बीडीए कॉलोनी निवासी राघवेंद्र सिंह राघव ने बताया कि उनका 24 वर्षीय बेटा प्रशांत सिंह राघव सोमवार की देर रात बरेली से शादी समारोह मे शामिल होकर स्कूटी से धनेटा की तरफ लौट रहा था। यहां प्रशांत किराये के मकान मे रहकर धनेटा के पेट्रोल पंप पर मैनेजर की नौकरी करता था। थाना सीबीगंज क्षेत्र मे डीपीएस कॉलेज के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की जेब मे रखे कागज की मदद से परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा और प्रशांत के रूप में उसकी पहचान कर ली। प्रशांत की पत्नी शीतल मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गई। प्रशांत का एक बेटा है।।
बरेली से कपिल यादव