बरेली। फिजियोथेरेपिस्ट युवती ने थाना कैंट मे प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि तीन साल लिव-इन रिलेशन (सहमति संबंध) के बाद प्रेमी ने उसे ठुकरा दिया। युवती ने प्रेमी पर दुष्कर्म और उसके घरवालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाना कैंट क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि कासिम हसन से उसका प्रेम प्रसंग था। मृतक आश्रित कोटे से कासिम की सिंचाई विभाग में नौकरी लग गई तो घरवालों ने रिश्ता पक्का कर दिया था। इसके बाद कासिम के भाई शफीकुल, नाजिल और भाभी सोनम का उसके घर आना-जाना हो गया। कासिम शादी का वादा कर तीन साल तक संबंध बनाता रहा। बाद में कासिम ने भाई और भाभी के दबाव में निकाह से इन्कार कर दिया तो युवती ने कैंट थाने में शिकायत कर दी। शिकायत के बाद पुलिस की मौजूदगी मे कासिम और उसके भाइयों ने निकाह के लिए हामी भरी तो समझौता हो गया था। आरोप है कि युवती की मां कासिम के घर गई तो कासिम, शफीकुल और नाजिल ने उनकी पिटाई कर दी। लड़की ने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। अब कैंट थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, कासिम की ओर से भी अधिकारियों को पत्र देकर युवती व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। आरोप है कि युवती से उसकी केवल मोबाइल फोन पर बात हुई थी। वह उसकी नौकरी की वजह से उसके पीछे पड़ी है। उससे पहले डेढ़ लाख की वसूली हो चुकी है। अब पांच लाख की रंगदारी मांगी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव