अमेठी (मोहनगंज) थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भेलाई कला गाव से बीते तीन दिन से गायब 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के समीप कुए मे लाश मिली, सुबह 9.30 बजे स्थानीय लोगों ने व्यक्ति का शव औंधे मुंह तैरते हुए देखा। सुचना पाकर मौके पर गई पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो युवक की पहचान भेलाई कला निवासी रामप्रताप मौर्य पुत्र राम सजीवन के रूप में हुई। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । जानकारी के अनुसार मोहनगंज थाना क्षेत्र के भेलाई कला गांव निवासी राम प्रताप के परिजनों ने बताया कि 3 दिन से राम प्रताप अचानक गायब हो गया था। जिसको कई जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद आज सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित कुँए में उसका शव मिला। साईकिल और चप्पल वारदात से कुछ दूरी पर पड़े मिले। बताया जा रहा है कि मृतक के चार बच्चे है घटना से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रामप्रताप मौर्य की कुएं में लाश मिलने की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय मौर्य महासभा के जिला अध्यक्ष के आह्वान पर जिला सचिव रमेश मौर्य व टीम के सभी सदस्यों के साथ घटना स्थल पर ईष्ट लोगों सहित तुरंत पहुंचे | इस दुःख की घडी में मौर्य महासभा को हर मोड़ पर साथ रहने का वादा व सहायता दिलाने का आश्वासन किया |
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी