वाराणसी/पिंडरा- विश्व योग दिवस पर गुरुवार को तहसील,ब्लॉक, नोडल विद्यालय, परिषदीय विद्यालयों समेत अनेक संस्थानों में पूरे मनोयोग से योग कर लोगों से योग करने के प्रेरित करने तथा जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया।
तहसील पिंडरा में एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव, तहसीलदार शशिकांत, नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, नीलम उपाध्याय, लेखपाल संग अध्यक्ष गिरीश सिंह,मंत्री सुरेंद्र मौर्य, विजय कुमार,प्रदीप मौर्य,हेमन्त कुमार राममूरत प्रजापति समेत दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ब्लॉक मुख्यालय मंगारी में बीडीओ चन्द्रशेखर के नेतृत्व में लोगो ने योगा किया। इस दौरान समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
वही पिंडरा ब्लॉक के लिए बनाए गए नोडल विद्यालय नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा में भी आसपास के दर्ज़नो विद्यालयों के सैकड़ो छात्र,छात्रों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान प्रिंसिपल रामाश्रय सिंह, रामकांत सिंह, आनन्द सिंह,कृष्णानन्द सिंह,अरविंद सिंह, मोहन यादव समेत अनेक शिक्षक रहे।
इसके अलावा श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज दबेथुवा, बीआरसी मंगारी, पीएचसी पिंडरा के अलावा क्षेत्र के समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में योग दिवस पर पुरे मनोयोग से शिक्षको व छात्रों ने योग किया। इसके अलावा कई अन्य संस्थानों द्वारा भी योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल