कानपुर- कानपुर नजीराबाद थाना छेत्र के सरोजिनी नगर इलाके के दबंगो को बर्थडे पार्टी मे देसी तमंचे को लेकर डिस्को करना भारी पड़ गया नजीराबाद पुलिस ने इन दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है अब पुलिस इन दबंगों की तलाश कर रही है बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर देसी तमंचे के साथ डांस करते कुछ युवकों वीडियो वायरल हुआ था बताया जा रहा है कि ये दबंग सरोजनी नगर निवासी अमर मानु और छोटे है डांस करने मे हुई धक्का मुक्की के दौरान दबंगों ने एक युवक से मार पीट कर दी और हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए वीडियो वायरल होने के बाद सख्ती में आई नजीराबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभीतक आरोपी पुलिस की चंगुल से बाहर है नजीराबाद एस ओ का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट