बरेली। थाना क्षेत्र मे पुलिस ने अगरास तिराहे पर बुधवार को चेकिंग के दौरान मोहित निवासी मायावती कॉलोनी सीबीगंज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से तमंचा व कारतूस बरामद किए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। एसओ धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया पूछताछ में युवक ने बताया वह दूसरों पर धौंस जमाने के लिए तमंचा अपने पास रखता है।।
बरेली से कपिल यादव