बरेली। जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र की एक डीफार्मा छात्रा से क्लासमेट ने फीस की रकम उधार देने का झांसा देकर नैनीताल ले जाकर अश्लील हरकतें की। विरोध पर होटल के कमरे मे बंधक बनाकर छात्रा को रात भर बेरहमी से पीटा। छात्रा को दिल्ली के लोगों के हाथ बेचने की धमकी दी। 24 घंटे बाद क्लासमेट के चुंगल से छूटकर छात्रा ने परिजनों को फोन करके बुलाया। एसएसपी के आदेश पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शाहजहांपुर के जलालाबाद के आजमनगर मोहल्ले के रहने वाली युवती फरीदपुर के इंस्टीट्यूट मे डीफार्मा की छात्रा है। पुलिस के अनुसार छात्रा के पिता नही है। उसके भाई और मां पढ़ाई का खर्चा उठा रहे थे। दो मई को छात्रा ने अपने भाई और मां को फोन करके फीस जमा करने को कहा। भाई और मां ने जल्दी फीस का इंतजाम करने का भरोसा दिया। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने दो दिन मे फीस जमा करने का नोटिस दिया। इसके बाद छात्रा ने अपने क्लासमेट बदायूं के बिनाबर निवासी आयुष प्रताप सिंह और बारादरी क्षेत्र की एक क्लासमेट छात्रा से फीस के पैसे उधार देने को कहा। इसके बाद पांच मई को क्लासमेट छात्रा ने इंस्टाग्राम पर मैसेज देकर पीड़ित को बताया कि बरेली मे चुनाव होने से बैंक बंद है। उसके मामा नैनीताल के उत्तराखंड मे रहते है। चुनाव की वजह से वह मामा के यहां आ गई है। उसे नैनीताल बुलाकर फीस के नकद पैसे देने का भरोसा दिया। क्लासमेट आरोपी छात्रा ने आयुष को साथ लाने को कहा। पांच मई को पीड़ित आयुष को लेकर नैनीताल पहुंची। इसके बाद क्लासमेट आरोपी छात्रा ने फोन बंद कर लिया। आरोप है कि आयुष ने नैनीताल मे पहले से ही आकाश होटल का कमरा बुक कर रखा था। वह छात्रा को होटल के कमरे मे ले गया। होटल के कमरे मे आयुष छात्रा से अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़ित ने ऐसा न करने की चेतावनी दी। आयुष ने हंसते हुए नाटक रचकर छात्रा को नैनीताल तक लाने के ड्रामा करने का खुलासा किया। विरोध करने पर उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने पीड़ित छात्रा को दिल्ली के लोगों के हाथ बेचने की धमकी दी। पूरी रात प्रताड़ना सहने के बाद छात्रा छह मई की सुबह आयुष के चुंगल से छूटकर हल्द्वानी पहुंची। जहां उसने परिवार वालों को फोन करके अपने साथ हुई घटना की सूचना दी। इस पर परिवार के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने हल्द्वानी मे तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। इसके बाद छात्रा ने एसएसपी से न्याय की गुहार की। एसएसपी के आदेश पर फरीदपुर पुलिस ने क्लासमेट आयुष प्रताप सिंह और आरोपी क्लासमेट छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव