बरेली। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी की आंवला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन मे फरीदपुर के सीएएस इंटर कॉलेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। डीएम व एसएसपी ने सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी की सभा को लेकर सीएएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर बीते तीन दिनों से तैयारी चल रही थी। कॉलेज के मैदान के बीच में मंच बनाया जा रहा था। इसी दौरान भाजपा के नेता व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे। उन्होंने हेलीपैड से मंच की दूरी ज्यादा बताकर 30 फीट हेलीपैड के नजदीक मंच बनाने का फैसला किया। इसके बाद आनन-फानन में मंच को तय स्थान पर बनाए जाने का कार्य शुरू किया गया। रात भर काम करके कर्मियों ने मंच का निर्माण पूरा किया। गुरुवार को डीएम और एसएसपी सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के लिए छतों पर फोर्स के अलावा रामलीला मैदान के बाहर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाए।।
बरेली से कपिल यादव