बीईओ पर प्रताड़ित करने का आरोप, एडी बेसिक ने मांगा जवाब

बरेली। स्कूल से कंप्यूटर मंगवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने बीईओ पर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत एडी बेसिक से की है। वही एडी बेसिक ने इस संबंध मे बीईओ से जवाब मांगा है। गुरुवार को एडी विनय कुमार ने बिथरी चैनपुर के बीईओ को पत्र भेज कर बीते दिनों कार्यालय मे हुई चोरी का विस्तृत ब्योरा, घटना के दौरान चौकीदार, चपरासी की तैनाती की स्थिति की रिपोर्ट भी मांगी है। 26 अप्रैल को बीईओ अवनीश कुमार ने फरीदापुर इनायत खां उच्च प्राथमिक स्कूल के तीन कंप्यूटर चुनाव कंट्रोल रूम भिजवा दिए थे। इस पर शिक्षकों ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की चिंता जताई थी। इससे तिलमिलाए बीईओ ने प्रधानाध्यापक कृष्णपाल सिंह और शिक्षिका फरहा नरगिस को पत्र भेज कर निर्वाचन कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया था। दो साल की शैक्षिक योजना और शिक्षक डायरी मांगी थी। गुरुवार को प्रधानाध्यापक ने बीईओ के समक्ष दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। गुरुवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने एडी बेसिक को ज्ञापन देकर बीईओ के खिलाफ 15 जून तक जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि बीईओ मामूली गलती पर वेतन रोकने का डर दिखाकर शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करते हैं। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि उनके पास तमाम शिक्षकों की लिखित शिकायतें है जो जांच के दौरान प्रस्तुत की जाएंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।