इलाहाबाद/ सोराम – हाइवे के पास ट्रक से भरा समान धू धू कर जला। आज करीब सुबह 7 बजे जैसे ही एक ट्रक नेशनल हाईवे जो दिल्ली से बिहार को जा रहा था जिसमें इलेक्ट्रिक सामान और जूते चप्पल से भरी ट्रक सोराम हाइवे पर पहुंची ।जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक ट्रक में इतनी भीषण आग लग गई। किसी को बुझाने का मौका नही मिला और मौका पाते ही ट्रक का ड्राइवर और खलासी गाड़ी से कूद गए और अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर रात में सोने की बजाय सारी रात गाड़ी चलाता रहा जिसकी वजह से सुबह उसे अचानक नींद लग गई और रोड पर बने बाईपास डिवाइडर से अचानक जैसे ही टकराई उसका अगला चक्का और डीज़ल टैंक दोनों ही फट गए जिसकी वजह से आग लग गई और उसमें रखे सारे सामान सहित पूरी ट्रक जल गई प्राथमिक उपचार के बाद दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं।
-इलाहाबाद /सोराम से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट