लखीमपुर- आज सुबह 11 बजे दो वर्षीय बच्ची गोला बस स्टाफ पर भटक कर आ गयी जिसकी सूचना डायल 100 गाड़ी न0 2869 को दी गयी।
जानकारी के अनुसार सूचना पर डायल 100 ने बिजुआ मस्जिद में लाउडस्पीकर पर बच्ची के अपने पास होने की सूचना करवाई जिस उपरांत माँ को बच्ची की खबर मालूम चली और दौड़ी चली आई। पीआरवी गाड़ी 2869 रामबाबू दरोगा ,कांस्टेबल ओमकार ,चालक जयकुमार ने गोला बस पर बच्ची को माँ लक्ष्मी देवी पति रामलखन बिजुआ के सपुर्द किया। बच्ची को पाकर माँ ने डायल 100 को शुक्रिया अदा किया।
कृष्ण कान्त मौर्य लखीमपुर