बरेली। गर्मी में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे है। सबसे ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ रहे है। शनिवार को जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड फुल हो गया। अस्पताल में बीमार 28 बच्चे भर्ती है। इसमें 7 बच्चों की जांच रिपोर्ट में डायरिया की पुष्टि हो चुकी है। कई बच्चे बुखार, उल्टी, दस्त से पीड़ित है जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। ओपीडी में बुखार पीड़ित बच्चों को इलाज करने उनके घरवाले लेकर आए। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि गर्मी का असर बढ़ने से बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे है। डायरिया से बच्चों को बचाने के लिए परिजन उन्हें पानी के साथ तरल पदार्थों का सेवन कराएं। इसके अलावा बाहर की चीजों का सेवन कम से कम करने दें और घर मे बना हुआ ताजा भोजन ही खिलाएं। बच्चों को तेज धूप में कम निकलने दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।।
बरेली से कपिल यादव