ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सिखाएं तमीज, लोगों से कर रहे अभद्रता

बरेली। जाम से जूझ रहे लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस ही मुसीबत बनती जा रही है। अब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बीच रोड पर खड़े होकर वाहनों को घेरकर चालान करना शुरू कर दिया है। जिस वजह से रोड पर जाम लगना शुरू हो गया है। ट्रैफिक पुलिस की इस हरकत की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी सुभाषनगर पुलिया से गुजरने वाले लोगों को हो रही है। जानकारी के मुताबिक चौपुला चौराहे को पुल निर्माण की वजह से बंद किया गया है। जिसके बाद से ही सुभाषनगर पुलिया से आवागमन अधिक बढ़ गया है। जिससे पुलिया पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की स्थिति से निपटने के लिए सुभाषनगर पुलिया पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद ही जाम की वजह बनते नजर आ रहे है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी बीच रोड पर खड़े होकर वाहन रोककर उन्हें चेक कर रहे है। बीच रोड पर वाहन खड़े होने की वजह से पुलिया पर जाम लग रहा है। इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। इसका विरोध करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों से बदसलूकी भी कर रहे है। मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे चौकी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बीच रोड पर एक कार को रोककर खड़े हो गए। जिस वजह से चौकी चौराहे पर भी ट्रैफिक बाधित हो गया। सोमवार की दोपहर तीन बजे सुभाषनगर पुलिया पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पुलिया पर वाहनों को रोककर चेक कर रहे थे जिसका विरोध करने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। पुलिया के बीच रोड पर खड़े होने से जाम लग रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *