शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव नगरिया कला मे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मे आने से बाइक पर सवार एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वही बाइक चला रहा पिता भी गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए बरेली भिजवाया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर निवासी अनुज शर्मा अपने तीन वर्षीय पुत्र ध्रुव शर्मा के साथ रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच नगरिया कला गांव के तालाब के समीप मुख्य सड़क पर उसकी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मे आ गई। इससे बाइक चला रहे अनुज शर्मा तथा टंकी पर बैठा बेटा ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीण दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्चे ध्रुव को मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे में घायल अनुज शर्मा को बरेली भेजा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा है। इंस्पेक्टर शेरगढ़ ने बताया कि उनके क्षेत्र में हुए हादसे में तीन साल के मासूम की मौत हो गई है साथ ही घटना में पिता भी घायल हुआ है। घटना के संबंध मे अग्रिम कार्रवाई जारी है।।
बरेली से कपिल यादव