ट्रेन के सामने खड़े होकर दसवी की छात्रा ने की आत्महत्या

बरेली। परिजनों से सौ रुपये लेकर सिलाई के लिए धागा लेने गई युवती ने ट्रेन के सामने खड़े होकर आत्महत्या कर ली। हालांकि छात्रा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव कजरौटा निवासी विनोद शर्मा की 20 वर्षीय बेटी वंदना शर्मा दसवीं की छात्रा थी। मृतका के पिता ने जीआरपी को बताया कि एक सप्ताह पहले ही वंदना ने सिलाई मशीन ली थी। 26 जनवरी को वंदना सिलाई के लिए धागा लेने के लिए घर से 100 से रुपये लेकर बिलपुर कस्बा गई थी। छात्रा जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता सताने लगी। इसी दौरान एक युवक ने उन्हें वंदना की मौत की सूचना दी। युवक ने परिजनों को बताया कि जीआरपी ने सोशल मीडिया ग्रुप पर एक युवती के शव की फोटो अपलोड की है ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने जीआरपी को बताया छात्रा ने बिलपुर क्रॉसिंग पर अपनी साइकिल को खड़ा कर उसमें ताला लगा दिया। इसके बाद वह यार्ड की ओर चली गई। लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार से ट्रेन आ रही थी। ट्रेन के नजदीक आते ही छात्रा आंखें बंद करके पटरी पर खड़ी हो गई। ट्रेन की टक्कर से युवती के सिर का आधा हिस्सा उड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह का कहना है कि दसवीं की छात्रा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया था इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।