* मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा- सिन्हा
बरेली- फतेहगंज पश्चिमी मानव सेवा क्लब ने श्राद्ध पक्ष में दूसरी बार रविवार को रामगंगा स्थित असीसी नगर कुष्ठ आश्रम में 1कुष्ठ रोगी अमित को ट्राईसाईकिल तथा 3 कुष्ठ रोगियों को लकड़ी के बड़े तख्त बांटे जिससे उनके चेहरे खिल गए । 80 कुष्ठ रोगियों को फल, मिठाई और खाना भी खिलाया। तख्त बांटते हुए मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा है इसको सभी को करते रहना चाहिए।इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। तख्त कुष्ठ रोगी शकूर अहमद, ,अंजना और रामपाल को दिया गया। यह लोग घर घर जाकर भिक्षा मांगकर अपना पेट पालते हैं। अध्यक्ष बीनू सिन्हा ने बताया कि और भी जरूरतमंदों को तख्त बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्लब ने कुष्ठ रोगियों के मकान के आगे बरांडे भी बनवाये और कई मकानों के आगे शेड भी डलवाये हैं। इन सभी कामों में ए. एल.गुप्ता, सुधीर कुमार चन्दन, डी. डी. शर्मा, शशि बाला वर्मा, प्रो. सुनील कुमार शर्मा, डा. अतुल टंडन, वेद प्रकाश सक्सेना और सुरेन्द्र बीनू सिन्हा का विशेष सहयोग रहा ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट