फतेहगंज पश्चिमी में मनाया गया जश्न ए शाह शराफ़त

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में जसने शाहे शराफत मियां मनाया गया कस्बे सब्जी मंडी राजा चौक कपड़ा बाजार में हजरत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया यूनिट एवं हुसैन कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी आठवां जसने शाहे शराफत मियां रहमतुल्लाह अलैह का प्रोग्राम बड़ी शानदार तरीके से मनाया गया जिसमें हजरत शाह शराफत मियां के गद्दी नशीन पीर ओ मुर्शिद हजरत शाह मियां हुजूर तशरीफ लाए और पीरो मुर्शिद का कस्बे बा बाहर से आए लोगों ने फूल माला पहनाकर शानदार तरीके से स्वागत किया गया जलसे में कस्बा बाहर से आए लोगों के लिए खाने पीने के लिए लंगर का विशेष इंतजाम किया गया मिया ने सबके लिए अमन चैन की दुआ की इसके बाद बिहार से आए सैय्यद आरिफ इकबाल हसीन हसीब रौनक सकलैनी आमिल सकलैनी जिया सकलैनी अनवार सकलैनी मैं शानदार तरीके से नातो बा तकरीर एवं शेरो शायरी बेहतरीन अंदाज में की जलसे मैं हुसैन कमेटी के अध्यक्ष सपा नेता मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू सभासद एवं हजरत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया के मोहम्मद युसूफ सकलैनी अब्दुल वाजिद अंसारी मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी मोहम्मद रफीक सकलैनी मोहम्मद शरीफ सिद्दीकी बाबू सिद्दीकी तालिब सिद्दीकी मोहम्मद इलियास सिद्दीकी एवं हुसैन कमेटी के अध्यक्ष सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू सभासद नईम अहमद बली हसन इकरार हनीफ अहमद इश्तियाक अबरार मोहम्मद रफीक इकबाल मोहम्मद इतवारी हांजी सखावत जमील अहमद मुन्ने बदरुद्दीन कमरुद्दीन शराफत शमशाद आदि लोगों ने विशेष सहयोग किया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।