शाहजहांपुर/निगोही। तेज रफ्तार ट्रक के नीचे दबकर युवक की हुई मौत। भीड़ ने आक्रोशित होकर ट्रक में लगाई आग। मिली जानकारी के अनुसार निगोही थाना क्षेत्र के भुंडी निवासी राजपाल (25) बाइक से किसी काम के लिए निगोही आया हुआ था। जब वो अपने गांव भुंडी वापस जा रहा था खुदागंज रोड पर पीलीभीत की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक एचआर 38 के 6515 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गया और ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। जिससे ट्रक में आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। मौके पर पहुँची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक में जाइम भरा हुआ था। इसी बीच आक्रोशित भीड़ को क्षेत्रीय विधायक रोशन लाल वर्मा तथा सीओ सदर ने समझाकर शांत कराया।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा,शाहजहांपुर