पूंछ/झांसी- कस्बा पूंछ के मंडी मुहल्ला निवासी रामसिंह उर्फ लल्लू 40 पुत्र फूल सिंह अपने घर के समीप खेत पर लगे ट्यूबेल से धान की फसल में पानी लगाने गया था उसने जैसे ही ट्यूबेल को चालू की किया कि तभी अचानक वहा पर विधुत करंट दौड़ गया तभी समीप बने मकान से पीड़ित की पुत्री ने देखा कि उसका पिता लड़खड़ा रहा था तभी आनन-फानन में उसने चीखना-चिल्लाना प्रारंभ कर दिया उसकी आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे होकर घटनास्थल की ओर भागे साथ ही विद्युत कनेक्शन के तारों को निकाल कर विद्युत करंट से आहत घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ उपचार के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
– दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी
ट्यूबवेल में उतरे करंट से किसान की मौत
