जिले की तहसीलों मे 153 नए लेखपालों की हुई तैनाती, लंबित कार्यों मे आएगी तेजी

बरेली। लंबे समय से लेखपालों की कमी से राजस्व कार्याें को समय से निपटाने में आ रही समस्या जल्द दूर होने वाली है। शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया के बाद जिले को डेढ़ सौ से ज्यादा नए लेखपाल मिल गए है। सभी की तैनाती अलग-अलग तहसीलों में कर दी गई है। नए लेखपालों की तैनाती के बाद लंबित कार्यों मे तेजी आएगी। पहले से तैनात लेखपालों पर काम का बोझ भी कम होगा। जिले की सभी तहसीलों में लेखपालों की बड़ी कमी थी। एक लेखपाल के पास कई काम थे जिसकी वजह से तय समय पर कार्य नहीं हो पा रहे थे। जरूरतमंदों को तहसीलों और लेखपालों के चक्कर काटने पड़ते थे। इस समस्या काे देखते हुए पिछले दिनों लेखपालों की भर्ती कर सभी जिलों मे तैनाती की गई है। बरेली को 153 लेखपाल मिले। डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर एडीएम प्रशासन दिनेश की ओर से सभी लेखपालों की तैनाती कर दी गई है। बहेड़ी, फरीदपुर तहसील में 30-30 लेखपाल मिले है जबकि नवाबगंज मे 27, मीरगंज मे 19, आंवला में 28, सदर में 19 लेखपालों की तैनाती की गई है। एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि सभी को सर्किल वितरित करते हुए जिम्मेदारी दी जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *