बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के तहत काशीपुर गांव का निरीक्षण किया। जिला सर्विस लाइन अधिकारी एवं डॉ अधीर रंजन, मलेरिया अधिकारी डॉ सतेन्द्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका के गांव काशीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गांव के प्रधान व आशा और आंगनबाड़ी को सतर्कता बरतने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान आशा और आंगनगबाड़ी को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर लोगों से पांच जानकारी हासिल करें। आशाएं लोगों को लू से बचाव की जानकारी प्रदान करें। जिस घर में पंद्रह वर्ष से कम उम्र का बच्चा हो। उस घर पर आशा स्टीकर जरूर लगाएं। उन्होंने लोगों से अपील की यदि किसी को खांसी, बुखार और जुकाम आदि के लक्षण हैं तो स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जांच कराएं। चिकित्सा प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि गांव के तालाब में गंदगी बहुत नालियों ने एंटी लारवा दवा का छिड़काव नही हुआ है। पिछले साल गांव मे 60 केस आए थे। इस वजह से गांव में लोगों को जागरूक किया गया है और उनके बचाव के लिए सुझाव दिए गए।।
बरेली से कपिल यादव