बरेली। बरेली मंडल में मंगलवार का दिन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिहाज से भाजपा के लिए खास रहा। नाम वापसी के आखिरी दिन पीलीभीत और शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशियों ने पार्टी को झटका दिया तो इससे सियासत और तेज हो गई। जिला पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में जीत के लिए अचूक रणनीति बनाई है। इसमें सभी समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे। सभी ने एकजुटता के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विनीता गंगवार जिताने का संकल्प लिया। एक जुटता दिखाने को बुलाई बैठक में पूर्व मंत्री, विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपना रही है। पार्टी के सभी नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव में पूरी ताकत लगाने की अपील की। पार्टी नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग करके समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर झूठे मुकदमे और नाजायज दबाव बना रहे। इससे समाजवादी पार्टी के नेता डरने वाले नहीं है। एकजुटता के साथ भाजपा के इस दमन चक्र का सामना किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, शमीम खां सुल्तानी, अताउर रहमान, भगवत सरन गंगवार, शहजिल इस्लाम, डॉ आईएस तोमर, महिपाल यादव, विजय पाल सिंह, शुभलेश यादव, सतेंद्र यादव, प्रो जाहिद खा, कदीर अहमद, जफर बेग, देवेंद्र सिंह, रवि बाबू, पुरुषोत्तम गंगवार, अरविंद गंगवार, अनिल गंगवार, प्रवक्ता मयंक शुक्ला, तेज प्रकाश गंगवार, आदेश यादव, राजेश अग्रवाल, सरफराज वली खान, बदन सिंह यादव, जयप्रकाश भास्कर, गौरव जायसवाल, ब्रह्मस्वरूप सागर, कम्बर एजाज शानू, भूपेंद्र कुर्मी, इं अनीस अहमद, सुरेश गंगवार, जुल्फिकार अली बिट्टू, जावेद वारसी आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव