मोदी नगर- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश पर खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा अभियान के तहत ग्राम झलावा में अवैध खनन करते हुए मौके से जेसीबी मशीन को किया गया जप्त कर लिया । खनन अधिनियम के तहत यह कार्रवाई अवैध खनन को लेकर प्रशासनिक एवं खनन अधिकारी ने आज मोदीनगर के तहसीलदार प्रकाश सिंह एवं जिला खनन अधिकारी के द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान संचालित किया गया, जिसमें मोदीनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम झलावा में अवैध खनन का कार्य जेसीबी मशीन के माध्यम से होते हुए पाया गया, जहां पर तहसीलदार एवं खनन अधिकारी के द्वारा मौके से जेसीबी मशीन को जप्त करने की कार्यवाही करते हुए खनन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित गई हैं। अवैध खनन करने वाले एवं जेसीबी मशीन को चलाने वाले मौके से फरार हो गए। संबंधित जेसीबी मशीन को थाना निवाड़ी की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है। तहसीलदार प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन को लेकर तहसील क्षेत्र में आगे भी इसी प्रकार सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जाएगा और जहां जहां पर अवैध खनन पाया जाएगा ऐसे खनन माफियाओं के विरूद्ध इसी प्रकार कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी ताकि तहसील क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके।