जिलाधिकारी के निर्देश पर चला माॅकड्रिल कार्यक्रम

आजमगढ़ – जनपद की सगड़ी तहसील में आने वाली बाढ़ से पूर्व शासन की ओर से माॅकड्रिल करने के निर्देश के क्रम मे जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के नेतृत्व में सगड़ी तहसील के गांगेपुर, सहबदिया सुल्तानपुर तथामहुला (चिउटी डाढ़) में माॅक ड्रिल किया गया।जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि माॅकड्रिल हेतु 4 टीमें कम्पोजिट रूप से बनायी गयी है जिसमें पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, पशु विभाग तथा भारतीय सेना के अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। प्रत्येक टीमें अपने-अपने प्रापर ड्रेस में थी। प्रत्येक टीम स्टेजिंग एरिया, गांगेपुर, सहबदिया सुल्तानपुर तथामहुला में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी। जिलाधिकारी ने राहत शिविरों में बने हुए कैम्पो को देखा तथा जानकारी प्राप्त किया कि दवा की क्या उपलब्धता है तथा खाद्यान्न वितरण की क्या व्यवस्था है। निर्देश दिए की बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा प्रत्येक टीमोंको दिशा-निर्देश दिया गया तथा प्रत्येक टीमों को माॅकड्रिल स्थलपर अपने-अपने संसाधनों एवं दलों के साथ माॅकड्रिल हेतु रवाना किया गया।महुला में स्टेजिंग एरिया पर बाढ़ पीड़ितों हेतु खाद्यान्न राहत शिविर इसके साथ ही साथ पशु भुसा वितरण केन्द्र, पशु चिकित्सा राहत केन्द्र, बाढ़ राहत दल, खाद्यान्न राहत वाहन तथा आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा प्लानिंग, आॅपरेशन तथा लाजिस्टिक सेक्शन बनाया गया था, तथा माॅकड्रिल होने वाले स्थानों पर बाढ़ पीड़ितो हेतु राहत शिविर बनाये गये थे जिसमें बाढ़पीड़ितो को लाने पर उनका उचित उपचार किया जा सके।सबसे पहले माॅकड्रिल सहबदिया सुल्तानपुर में किया गया जिसमें दिखाया गया कि एक घर पानी से घिरा हुआ है जिस पर जनता अपनी सुरक्षा हेतु उसके उपर चढ़ गयी है। इस स्थिति में एसपी ग्रामीण एनपी सिंह तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र पाण्डेय तथा उसकी टीम ने घर के ऊपर फंसे हुए लोगों को सीढ़ी के माध्यम से उतारा तथा उनको बने हुए राहत शिविर में लाया गया तथा उनका उचित उपचार किया।इसके बाद महुला (चिउटी डाढ़) में माॅकड्रिल नदी में किया गया जिसमें दिखाया गया कि नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है और कुछ लोग नदी के उस पार फसे हुए है तथा कुछ लोग पानी मे डूब रहे है तथा कुछ जानवर भी पानी में फसे हुए है। उनको इसके लिए लगी टीमों ने नावों द्वारा गोताखोरो के साथ उन लोगो को जो पानी में फसे है उनको नावों बैठा कर लाया गया तथा जो लोग नदी में डूब रहे थे और नदी के किनारे तक पहुॅच चुक थे उनको भी रस्सी के सहारे निकाल गया तथा बने हुए राहत शिविर में लाकर उनका उचित उपचार किया गया,तथा यह भी दिखाया गया कि एक पेड़ चारों तरफ पानी से घिरा हुआ है ऐसी स्थिति मे कुछ लोग तथा बच्चे पेड़ पर चढे हुए है उनको भी रस्सी के सहारे पेड़ों से बचाकर राहत शिविर तक लाया गया तथा उनकाउचित उपचार किया गया।अंत में गांगेपुर में माॅकड्रिल किया गया जिसमें दिखाया गया कि ईमरजेन्सी आॅपरेशन सेण्टर से सूचना मिलने पर ग्रामिणों को बताया कि नदी का जल स्तर बढ़ रहा है और पानी गांव में घुस रहा है अतः आप लोग स्वंय सुरक्षित स्थानों पर चले जाये तथा अपने सामानों कोभी सुरक्षित कर ले।जिलाधिकारी ने बताया कि जिस लोगों की बाढ़ में क्षति हुई है उनकेक्षति का आकलन किया जायेगा तथा उनको को नियमानुसार उचित मुआवजा भी दिया जायेगा।उन्होने बताया कि गांगेपुर के लिए प्रेम प्रकाश राय तहसीलदार मेंहनगर तथा नायब तहसीलदार ज्ञानेन्द्र यादव सगड़ी को रिस्पांसिबल आफिसर बनाया गया है तथा सहबदिया सुल्तानपुर के लिए अम्बिका चौधरी तहसीदार बुढ़नपुर तथा नायब तहसीलदार इन्द्रमणी तिवारी सगड़ी को रिस्पांसिबल आफिसर बनाया गया है तथा महुला (चिउटी डाढ़) के लिए मनोज कुमार सगड़ी तथा नायब तहसीलदार विराग पाण्डेय फुलपुर को रिस्पांसिबल आफिसर बनाया गया है इसके साथ ही साथ पंकज कुमार उप जिलाधिकारी सगड़ी को माॅकड्रिल के लिए ओवरआल इन्चार्ज बनाया गया है।जिलाधिकारी शिवकान्त द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने माॅकड्रिल में लगे हुए टीमों के इन्चार्ज तथा उनकी टीमों का हौसला भी अफजायी किए तथा कहा कि आप सभी लोग अच्छा कार्य किए है इसी प्रकार बाढ़ के समय जरूरत पड़ने पर भी आप लोग अपने दायित्वांका निर्वहन निष्ठापूर्वक करेगे।इस अवसर पर एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, उप जिलाधिकारी सगड़ी पंकज कमार, तहसीलदार सगड़ी, मेंहनगर, बुढ़नपुर तथा नायब तहसीदार सगड़ तथा फुलपुर, मुख्यपशु चिकित्साधिकारी, डीएसओ, बीएसए, जिला कृषि अधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।