जहरीली शराब प्रकरण में 48 घंटे के अंदर दो लोगों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार/ रुड़की- उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब पीकर सैकड़ों लोगों की मौत हो जाने के मामले का उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व उत्तराखंड की हरिद्वार जनपद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में शराब सप्लाई करने वाले दो लोग जो कि मुख्य समझे जा रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। इस मामले में यूं तो दोनों ही प्रदेशों की पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष मेहनत की है किन्तुु सीआईयू(एसओजी) रुड़की की टीम ने विशेष भूमिका निभाई ऐसा सूत्रों का कहना है।
दो प्रदेशों के पुलिस प्रशासन को हिला कर रख देने वाले इस मामले को लेकर आज हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी सहारनपुर के एसएसपी विनोद कुमार पी ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी दी कि इस मामले में हरिद्वार व सहारनपुर पुलिस की संयुक्त टीम काम कर रही थी मामले में दो लोगों फकीरा पुत्र लची उम्र 61 वर्ष निवासी बालूपुर, सोनू पुत्र फकीरा उम्र 25 वर्ष निवासी बाल्लूपुर हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके अलावा इस मामले में सरदार हरदेव सिंह पुत्र सुखविंदर उर्फ सूखा निवासी ग्राम पुंडेंन थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर, धारा पुत्र बुद्धू निवासी बिंदु खड़क जनपद हरिद्वार, सुखविंदर उर्फ सुखी पुत्र आशा निवासी ग्राम पुंडेंन थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है दोनों जिलों के एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार किए गए सोनू ने बताया कि 5 फरवरी को वह सहारनपुर के पुंडेन ग्राम से सुबह 5 बजे सरदार हरदेव पुत्र सुखविंदर तथा उसके पिता सुखविन्द्र उर्फ सुक्का पुत्र आषासिंह निवासी गण ग्राम पुण्डेन थाना गागालहेड़ी जनपद सहारनपुर के यहां से 35 बोतल कच्ची शराब जो कि पाउच में थी को लेकर आया था। उसने घर आकर उसे खोल कर देखा तो वह कुछ अजीब सी लग रही थी क्योंकि वह सफेद दूधिया रंग की थी। तभी सरदार देव को फोन कर उसने पूछा कि यह सफेद रंग की क्यों है तो उसने कहा कि बनाते समय उसका रंग काला हो गया था इसलिए मैंने इस में दूध मिला दिया था। उसमें कुछ डीजल की बदबू आ रही थी इसलिए उसने जब इस बाबत पूछा तो उसने कहा कि बर्तन डीजल वाला था इसलिए हल्की डीजल की बदबू आ रही है। ऐसा करके देख ले निकाल सकता है तो निकाल दे। सोनू के अनुसार उसने उस में से 20 बोतल गजराज पुत्र स्व. रुपचंद निवासी ग्राम बाल्लुपुर थाना झबरेड़ा को दे दी तथा 2 बोतलों को 8 पाउच बनाकर उसमें से 4 पाउच ग्राहकों को बेच दिये तथा 5 पाउच उसने ग्राम खरक के धीर सिंह उर्फ धीरा पुत्र चरण सिंह को बेचे। धीर सिंह ने 1 पाउच घर लाकर पी लिया था। धीर सिंह ने कहा कि इसमें अजीब सी बदबू आ रही है और टेस्ट भी खराब है। धीर सिंह ने 3 पाउच वापस कर दिये। उसके बाद वह अपने घर चला गया। सोनू के अनुसार उसने बची हुई शराब में से 2-2 लीटर के 3 पाउच ग्राम भलस्वागाज के चन्द्रभान उर्फ चन्दर पुत्र मेहर सिंह लंगडे को बेच दिये बाकी के चार पाउच अपने घर पर ही एक अंजान व्यक्ति को दिये। फिर 6 फरवरी को सुबह 8 बजे सरदार हरदेव सिंह के यहां से 20 बोतल और लेकर आया जिसमें उसने सभी 20 बोतल बिंदु खड़क के बिट्टू पुत्र धर्मसिंह को दे दी थी। 7 फरवरी को फिर सरदार हरदेव से दो-दो लीटर के पाउच लेकर आया। उसने पुलिस को बताया कि वह हरदेव सिंह से प्रति बोतल 70 रुपये में खरीदा था तथा आगे 90 रुपये प्रति बोतल के हिसाब से बेच देता था। दोनों एसएसपी ने बताया कि इसी शराब के कारण यह मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि सोनू वह उसका पिता एक प्रकार से शराब के सप्लायर हैं और शराब को कहां तैयार किया जा रहा था या किसके द्वारा इसे हरदेव तक पहुंचाया जा रहा था यह आगे जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि सोनू व उसके पिता अभियुक्त फकीरा की निषानदेही से जहरीली शराब की खाली पैप्सी की बोतले व खाली पाउच उनके घर से बरामद कर लिये गये है। तथा दो कट्टो में कच्ची शराब गन्ने के खेत से बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस लगातार सरदार हरदेव की तलाश में दबिश दे रही है। सरदार हरदेव के पट्टे को नष्ट कर दिया गया है। एक सवाल के जवाब में एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खण्डूडी ने बताया कि इस मामले में किसी चमकादड सिंह का नाम अभी पुलिस की जांच में नही आया है यह केवल मीड़िया मे चल रहा है जबकि अभी ऐसे किसी व्यक्ति का नाम मामले से नही जुडा है। भविश्य में जांच में जो नाम सामने आयेंगे उनकी पुश्टि की जायेगी। एसएसपी सहारनपुर ने भी इस बात का समर्थन किया। इस मामले के खुलासे में मंगलौर सीओ डीएस रावत, सीओ देवबन्द सिद्धार्थ, रुड़की कोतवाल अमरजीत सिंह, मंगलौर कोतवाल प्रदीप चैहान, भगवानपुर थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल, झबरेड़ा थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी, बुग्गावाला थानाध्यक्ष नंद किशोर गवाडी के साथ ही के एसओजी प्रभारी रविंद्र कुमार की पूरी टीम, लंढारा चैकी प्रभारी, इकबालपुर चैकी प्रभारी, तेज्जुपुर चैकी प्रभारी,झबरेड़ा उ.नि.उमेश कुमार,अनिल बिष्ट,कां.सोनू, रघुवीर सिंह सुदेश,प्रमोद,सौरभ आदि पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात नवनीत सिंह,सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट व सहारनपुर के कई अधिकारी मौजूद रहे।

– सुनील चौधरी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *