लखनऊ- यूपी पुलिस को मिलेगा नया लुक , यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों की वर्दी में जल्द ही बदलाव नजर आएगा. अब पुलिस के अराजपत्रित अधिकारियों की वर्दी बदलने के लिए प्रस्ताव तैयार हो गया और इस पर अंतिम सहमति मिलने का इंतजार हो रहा है. इस बदलाव के मुताबिक ये पुलिसकर्मी गर्मी में सूती कपड़ों की वर्दी नहीं पहन सकेंगे. साथ ही मोनोग्राम और स्टार कढ़ाई कर वर्दी पर सिले जायेंगे. वहीं शर्ट का कपड़ा टेरीकाट का होगा और पैंट के कपड़े से हल्का रखना पड़ेगा.नये प्रस्ताव में तर्क दिया गया है कि कई पुलिसकर्मी गर्मियों में कमीज की बांह को मोड़ कर पहनते हैं. लिहाजा आधी आस्तीन की शर्ट होने पर इसे मोड़कर पहने की आवश्यकता नहीं होगी. वर्दी में बदलाव करने को लेकर एक पत्र सभी एसएसपी, एसपी और पीएसी के सेनानायक को 28 फरवरी को भेज दिया गया है. वर्दी के रंग में फिलहाल अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक वर्दी पर लगे जेब से चिट बटन को हटाए जाएंगे. वहीं गर्मियों में पीक कैप की जगह बेसबॉल कैप लगाकर नजर आएंगे पुलिसकर्मी. इस बावत पुलिस मुख्यालय प्रस्तावित वर्दी का नमूना भेजा गया है. जिसपर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा. गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार काफी लंबे समय से खादी को बढ़ावा देने की तमाम कोशिशें कर रही है. यूपी पुलिस के इस कदम को भी उसी तर्ज पर देखा जा रहा है.
– अनुज मौर्य की रिपोर्ट लखनऊ