बरेली। गुड फ्राइडे और रविवार को भी लोग रजिस्ट्री और बैनामे करा सकेंगे। बरेली के सभी निबंधन ऑफिस को अवकाश के दिनों में खोलने के निर्देश दे दिए गए है। वही नगर निगम का टैक्स विभाग अवकाश के दिनों में भी खुलेगा। इसके अलावा नगर निगम के जोनल कार्यालय और सभी कैश काउंटर खोले जाएंगे। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने इसके निर्देश दिए हैं। सीटीओ पीके मिश्रा ने टैक्स वसूली में लगे सभी कर्मचारियों को अवकाश मे भी कार्यालय आने के निर्देश दिए है। दरअसल चालू वित्तीय वर्ष मे राजस्व को हासिल करने के लिए 31 मार्च तक हर रोज रजिस्ट्री ऑफिस खोलने का निर्णय लिया गया है। 29 मार्च को गुड फ्राइडे और 31 मार्च को रविवार होने के बाद भी रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामे हो सकेंगे। एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव ने बताया है कि स्टांप एवं निबंधन विभाग राजस्व का महत्वपूर्ण स्रोत है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने की ओर है। बरेली को राजस्व के आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 31 मार्च तक रोजाना रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामे करा सकेंगे। इतना ही नहीं अवकाश के दिनों में भी निबन्धन कार्यालयों मे प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होंगी। बरेली के सभी निबंधन ऑफिस को अवकाश के दिनों में भी खोलने के निर्देश दे दिए गए है।।
बरेली से कपिल यादव