हाजीपुर (वैशाली) – ज़िले के मुनेश्वर सिंह मुनेश्वर समता महाविद्यालय के प्रांगण में छात्र संघ निर्वाचन नामांकन हुआ,जिसमे छात्र जदयू से मोहन कुमार कुशवाहा को अध्यक्ष पद से,चंदन कुमार कोषाध्यक्ष,गौतम कुमार महासचिव तथा पंकज कुमार जयसवाल को छात्र उपाध्यक्ष पद से निर्वाचित हुआ,जिसमे मुख्य रुप से जदयू नेता सह महनार विधायक उमेश कुशवाहा तथा अरनीया पंचायत के मुखिया विकास कुमार ने छात्रों के बीच संबोधन किया,मालूम हो की वैशाली ज़िले के आठों महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव होना है,जिसमे छात्र जदयू ज़िले के सभी महाविद्यालय में छात्र जदयू चुनाव लड़ेंगे,जिसका नेतृत्व छात्र जदयू के ज़िला अध्यक्ष वीश्व्जीत कुमार कर रहे हैं, जिसमे उनके समर्थक घनपट सिंह,दीपक कुशवाहा युवा जदयू के ज़िला सचिव कन्हैया कुमार,छात्र नेता दीपक कुमार,इत्यादि शामिल हुए।
– नसीम रब्बानी, पटना /बिहार