चुनाव मे हर कदम पर रहेगी फोर्स, सोलह हजार सुरक्षाकर्मी कराएंगे चुनाव

बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के संबंध मे रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर ब्रीफिंग की गई। इस दौरान बताया गया कि जिले मे 16 हजार पुलिसकर्मी पंचायत चुनाव कराएंगे। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि वह चुनाव के दौरान किसी प्रत्याशी का खाना न खाएं और कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करे। मंगलवार को पुलिस लाइन के ग्राउंड में 15 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कानून व्यवस्था एवं मतदान केंद्रों पर लगे पुलिस बल, होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों की बीफ्रिंग की गई। इसमें एडीजी अविनाश चंद्र, आईजी रमित शर्मा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उन्हें चुनाव के दौरान जिम्मेदारी और कर्तव्यों की जानकारी दी। सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान निष्पक्ष आचरण करने के लिए कहा गया। कोविड से बचाते हुए मतदान स्थल पर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई। मतदान केंद्रों के आसपास पुलिसकर्मी भीड़ को नहीं जुटने देंगे। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन करेंगे। चुनाव के दौरान अलर्ट रहते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान 180 जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस लाइन के ग्राउंड में नितीश कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक यातायात एवं नोडल अधिकारी (पंचायत चुनाव), एडीएम सिटी, एडीएम (एफआर) के साथ एसपी सिटी, एसपी देहात समेत अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।