चकबंदी के खिलाफ किसानों लड़ाई लड़ेगा किसान एकता संघ

सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे चंद्रपुर जोगियान मे रविवार को किसान एकता संघ की किसान महापंचायत हुई। अध्यक्षता असगर अली जाफरी ने की। जाफरी का भव्य स्वागत हुआ। किसान नेता डॉ रवि नागर ने महा पंचायत को संबोधित करते हुए कहा, गांव के 90 प्रतिशत किसान अगर चाहते हैं कि गांव की चकबंदी न हो तो किसान एकता संघ किसने की इस लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगा। जरूरत पड़ेगी तो किसानों के हक मे आंदोलन किया जाएगा। मुख्य वक्ता किसान नेता डाक्टर रवि नागर ने कहा, जिस गांव का कुल रकवा मात्र 650 बीघा हो और उसमें भी ढाई सौ सौ बीघा जमीन रिहायशी हो तो फिर उस गांव मे जमीन चकबंदी करने लायक बचती ही नही है। फिर भी अगर किसी दबाव मे अधिकारी गांव की चकबंदी करने के लिए अड़े है। किसान एकता संघ इसके विरोध में है। किसी भी कीमत पर उस गांव की चकबंदी नही होने देंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेर अली जाफरी ने महापंचायत में किसानों से कहा कि हमारा संगठन पूरी मजबूती के साथ किसान हित लड़ाई लड़ रहा है और आगे भी लड़ेगा। किसानों को पूरी मजबूती के साथ संगठन के साथ खड़े रहना है। एकता में ही शक्ति है। जब हम किसान संगठित होंगे तभी संगठन को मजबूती मिलेगी। संगठन की मजबूती या किसानों की ताकत बढ़ेगी। राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार, युवा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा महापंचायत में विचार रखकर किसानों को संबोधित किया। प्रमुख रूप से प्रदेश के उपाध्यक्ष श्यामपाल चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी संजय पाठक, जिला सचिव प्रेमपाल गंगवार, शहादत खान, इरशाद प्रधान, मनोज, पप्पू प्रधान, गुड्डू बीडीसी, ख्यालीराम शर्मा आदि बड़ी संख्या मे किसान महापंचायत में उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *