मां दुर्गा मंदिर क्षत्रपूरा जनपद चन्दौली के दुर्गा मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए आस्था वान श्रदधालूओं की भीड़ उमड़ी आपको बताते चलें कि चन्दौली जनपद में सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के कल्याण पुर ग्रामसभा के इस दुर्गा मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है और यहां की ये मान्यता है कि जो भी भक्त चैत्र शुक्ल की नवरात्रि में यहां पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं उनकी मांगी गई सारी मुरादें मां दुर्गा पूरी करती हैं पूरे सैयद राजा में मां दुर्गा का एक यही मंदिर होने के कारण यहां चैत्र नवरात्रि में नवों दिन पूजा हवन व अनुष्ठान के कार्यक्रम चलते रहते हैं इस मंदिर के पुजारी व संरक्षक श्री पं दुर्गा दत्त तिवारी के अनुसार यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्वयं अवतरित हूई है इसलिए यहाँ श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां दुर्गा चैत्र नवरात्रि के नवों दिन मंदिर में विराजमान होकर भक्तों की पुकार को सुनती है और उसे पूरा करती है।।
-मनमोहन तिवारी डीएलडब्ल्यू