बरेली। घनी आबादी से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से कभी भी हादसा हो सकता है। क्षेत्रवासियों द्वारा हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बार बार शिकायत किये जाने के वाबजूद किसी भी अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेगी। इससे लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। आपको बता दें कि दरगाह आला हजरत रोड पर बिजली के खंभे से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। आंधी पानी या तेज हवा चलने पर हाईटेंशन लाइन के तार आपस में इतनी तेजी से टकराते हैं कि जोरदार धमाके के साथ बिजली गुल हो जाती है। इसके बाद जब सप्लाई शुरू होती है तब वोल्टेज इतना अधिक आता है कि लोगो के घरों मे बिजली उपकरण खराब हो जाते हैं। स्थानीय क्षेत्रवासियों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए जनप्रतिनिधियो के माघ्यम से बिजली विभाग के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये गये लेकिन अधिकारियों ने वह भी कूड़े की टोकरी में डाल दिये। दरगाह आला हजरत पर हर साल उर्स का आयोजन होता है। इस दौरान दूर-दराज से अकीदतमंद उर्स में शामिल होने आते हैं। यदि उस दौरान हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता।।हाईटेंशन लाइन पेड़ो से घिरी है। पेड़ को छटवाने के लिए विभाग के आला अधिकारियों से अनेको बार कहा गया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने पेड़ो की छटाई कराना उचित नहीं समझा। जिससे अधिक बारिश के दौरान करंट भी उतर आता है। बारिश या ऑधी आने पर वोल्टेज कभी हाई तो कभी लो होने लगता है। जिससे बिजली के उपकरण फुंक जाते है। रावण के पुतले बनाने वाले मनोज कुमार उर्फ बब्लू का कहना है कि पाकड़ के पेड़ की शाखांये इतनी बड़ी है कि हाईटेंशन लाइन को पूरी तरह से ढक लिया है। बारिश के दौरान पेड़ के द्वारा करंट उनके घर पर भी उतर आ जाता है। यहां तक कि उनके छप्पर के ऊपर लगी प्लास्टिक में आग तक लग चुकी है। यहां तो डर लगा रहता है कि कही उर्स के दौरान कोई हादसा न हो जाये। लेकिन बिजली विभाग बिल्कुल अनजान बना हुआ है। संजय कपूर का कहना है कि आंधी पानी आने से वोल्टेज इतना अधिक आता है कि अधिकांश घरों में बिजली के उपकरण खराब हो गये हैं। इसलिए अधिकांश लोगों ने मेन स्टैपलाइजर लगा रखा है। यदि पाकड़ के पेड़ की शाखांए हाईटेंशन से हटा दी जायें, तब करंट उतरने का खतरा भी काफी कम हो जायेगा। अमित अरोरा का कहना है कि इस रोड से होली पर राम बारात निकाली जाती है। वहीं आला हजरत के उर्स के दौरान देश-विदेश से लोग आते है, उसके वाबजूद इतनी महत्वपूर्ण रोड पर हर समय मौत का साया मंडराता रहता है। उनका कहना है कि हाईटेंशन लाइन को सुरक्षित करने के लिए विभाग के इंजीनियरों की एक टीम ने निरीक्षण कर लिया है, वह अपनी रिपोर्ट विभाग के आला अधिकारियों को सौपेंगे। कुतुबखाना के उपखण्ड अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि हाईटेंशन लाइन का सर्वे करवा लिया गया है, जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध करा दी जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव